लालू यादव के MLC के घर से मिली शराब की बोतलें, आयकर की छापेमारी में कई खुलासे, गायब हुए विधायक
DESK : पटना में पश्चिम बंगाल की आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब कारोबार से जुड़े मामले में आयकर विभाग की टीम ने राजद एमएलसी विनोद जायसवाल के ठिकानों पर तलाशी ली। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने राजद एमएलसी के आवास से शराब की बोतल और प्रतिबंधित प्रजाति का कछुआ बरामद किया है।
दरअसल, राजद एमएलसी के कदमकुआं थानांतर्गत अनुग्रह नारायण पथ स्थित हाउस नंबर 150/21 से आयकर विभाग ने विदेशी ब्रांड के वाइन और व्हिस्की की दो बोतलें बरामद की है। इसके साथ ही काले धब्बेदार तालाब प्रजाति के दो कछुए भी मिले हैं। इसे लेकर आयकर विभाग के पश्चिम बंगाल की आसनसोल इकाई के उप निदेशक (अनुसंधान) सतपाल द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना, साक्ष्य को प्रभावित करने, शराब बरामदगी और प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए रखने समेत कई अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी कराई है।
जानकारी अनुसार पटना पुलिस ने नौ मार्च को प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है। शराब की बोतलें आयकर विभाग की टीम ने पटना सदर के उत्पाद निरीक्षक कार्यालय में जमा कराई है। आयकर विभाग के अधिकारी की ओर से बताया गया कि छह मार्च को विनोद कुमार के घर की तलाशी ली गई थी, जिसका नेतृत्व उप निदेशक प्रबोध यादव कर रहे थे। इस टीम में आसनसोल और मुजफ्फरपुर के अधिकारी शामिल थे। एमएलसी विनोद कुमार जायसवाल इस दौरान घर पर नहीं थे फिलहाल वह लापता बताएं जा रहे हैं।
छापेमारी में एमएलसी के घर से विदेशी वाइन की 750 एमएल और व्हिस्की की 180 एमएल की बोतल मिली है। इन बोतलों को उत्पाद निरीक्षक के कार्यालय में जमा कराया गया है। इसके साथ ही दो कछुए मिलने के मामले में वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है।
वहीं आयकर अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में इस बात की चर्चा की गई है कि विनोद कुमार जायसवाल को कई बार सम्मन भेजा गया, लेकिन उन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना की और कार्रवाई में कोई सहयोग नहीं किया। अब विनोद जायसवाल पर पटना के कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया है।