लगता है तेजस्वी यादव का नौकरी देनेवाला कलम गुम हो गया है, अपने पीए से लेकर सिग्नेचर कर दें.... पिटाई से घायल अभ्यर्थी ने दिया सुझाव
 
                    PATNA : तेजस्वी के पहले हस्ताक्षर पर हक बिहार के युवा बेरोजगारों का था, लेकिन लगता है कि उनका कलम ही हेरा गया... यह कहना है उस शिक्षक अभ्यर्थी का जिसे नौकरी मांगने पर पटना में एडीएम की लाठी का सामना करना पड़ा था।
एडीएम केके सिंह की लाठी के शिकार दरभंगा के अनिसुर रहमान ने कहा कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा था कि उनकी सरकार बनती है तो जो पहला हस्ताक्षर वह करेंगे, वह बिहार के युवा बेरोजगारों को दस लाख नौकरी देने का होगा। तो उन्हें यह काम करना चाहिए। अब अगर उनका कलम खो गया है तो भी कोई दिक्कत नहीं है, अपने पीए से ले लीजिए, उनसे सिग्नेचर कर दीजिए।
बता दें अनिसुर रहमान की पिटाई के मामले में जिला प्रशासन द्वारा जांच कराई जा रही है। डीएम ने इसके लिए कमेटी का गठन किया है। फिलहाल, इस जांच के लिए कमेटी ने पांच दिन का अतिरिक्त समय देने की मांग की है। माना जा रहा है कि जिस बर्बर तरीके से एडीएम ने अनिसुर की पिटाई की थी, उसके बाद एडीएम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    