लखीसराय में लूट की घटनाओं का उद्भेदन, पुलिस की गिरफ्त में आए पांच बदमाश, कई सामान बरामद

लखीसराय में लूट की घटनाओं का उद्भेदन, पुलिस की गिरफ्त में आए पांच बदमाश, कई सामान बरामद

लखीसराय. पुलिस ने लखीसराय में पिछले कुछ दिनों से लगातार कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक पखवाड़े के अंदर लखीसराय जिला अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में चाकू दिखाकर लगातार छोटी-मोटी लूट की घटना को दिखाकर अजाम दिया जा रहा था। प्रथम घटना 01 मार्च 2024 को हुई. इसके अतिरिक्त कई अन्य मामलों को अलग अलग तिथियों को अपराधियों ने अंजाम दिया. 

मामलों के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर ने नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में इस टीम में थानाध्यक्ष रामगढ़ चौक पु०म०नि० मृत्युंजय पति नकाशाला पुष्ज०नि० राजावर्द्धन एवं बी०आई०० टीम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लखीसराय श्री शिवम कुमार भी थे।

पुलिस ने मामले में छापेमारी कर मुकेश कुमार पे० सहदेव राम सा-मुरारपुर थाना कोरमा जिला शेखपुरा,  रामकुमार उर्फ नकटा, पे० रजीत राम सा०-डीहकुशुम्मा थाना कोरमा जिला शेखपुरा, निक्की कुमार पे० कमलेश राम सा०-विकम थाना-जिला लखीसराय, अमरजीत कुमार पे० सुरेन्द्र राम सा०-गोदरकाली वस्ती साध-अकलपुर थाना+जिला शेखपुरा, काजल कुमार पे० स्व० अमन राम, सा०-हसुआ थाना सरमेरा जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से बरामदग सामान में हथियार, 9 मोबाइल, मोटरसाइकिल और नकदी शामिल है. 

कमलेश की रिपोर्ट


Editor's Picks