पुलिस की नाक के नीचे से 90 लाख रुपए की लूट, एक्सिस बैंक की शाखा में छह हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पुलिस की नाक के नीचे से 90 लाख रुपए की लूट, एक्सिस बैंक की शाखा में छह हथियार बंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

अररिया एसपी और एसडीपीओ आवास से महज कुछ दूरी पर स्थित एडीबी चौक के पास एक्सिस बैंक की शाखा में छह हथियार बंद अपराधियों ने बैंक सहित बैंक में आए ग्राहकों से लूट की घटना को अंजाम दिया।

बदमाश छह की संख्या में थे और सभी हथियारों से लैस थे।घटना करीबन साढ़े ग्यारह बजे की बताई जाती है।बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में दो राउंड फायरिंग भी की।बदमाशों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को बैंक के चेस्ट रूम में बंद कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों द्वारा करीबन 90 लाख से अधिक की लूट की बात कही जा रही है।सूचना के बाद मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह,एसडीपीओ रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु भारी पुलिस बलों के साथ बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks