इश्क, निकाह और फिर धोखा... औरंगाबाद में दहेज के लिए पति ने पत्नी को किया प्रताड़ित, फिर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
AURANGABAD: औरंगाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है। जोकि पूरी तरह फिल्मी है। इस फिल्मी कहानी में लड़का-लड़की में मुहब्बत होती है। निकाह होता है।आशिक-माशूक 500 किमी. दूर घर बसाते है। महज पांच दिनों तक बेइंतहा टाईप वाली मुहब्बत चलती है। फिर लड़का हीरो से विलेन बन बैठता है। हीरो हीरोईन को पीटने लगता है। हीरोईन सब कुछ सहती रहती है लेकिन जब हीरोईन ढ़ाई माह के पेट से हो जाती है तो वह उसे मायके छोड़ देता है। साथ रखने के लिए एक लाख की डिमांड कर देता है। डिमांड पूरी नही होने पर हीरो ने हीरोईन के साथ बिताएं रंगीन पलों की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दी। अब हीरोईन अपने हीरो और उसके परिवार पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद ढ़ाई माह के बच्चों को पेट में लिए न्याय के लिए दर दर भटक रही।
दरअसल, यह मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड के एक गांव का है। जहां मीरपुर गांव निवासी तबरेज अंसारी नाम के मनचले युवक की गंदी नजर एक गरीब युवती की खुबसूरती पर पड़ गई। वह उस लड़की को पाने के लिए तमाम जाल बिछाने लगा। युवती की कहीं और शादी तय होने पर रिश्ता तक तुड़वा देने लगा। तमाम कोशिशों के बाद आखिर इसी साल 27 फरवरी को युवक उस युवती से निकाह करने में सफल हो गया।
वहीं निकाह के अगले ही दिन तबरेज बीवी को लेकर जबलपुर चला गया। वहां 4-5 दिनों में ही वह अपना असली रंग दिखाने लगा। उसने लड़की से एक लाख रुपये का दहेज मांगा और नहीं देने पर उसे रोज टार्चर करने लगा। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। पीड़िता के पिता नहीं है और मायके में सिर्फ उसकी मां ही है। बेहद गरीब परिवार के लिए एक लाख रुपये जुटाना नामुमकिन था। दहेज नहीं मिलता देख तबरेज ने मुहर्रम में गर्भवती पत्नी को मायके पहुंचाकर छोड़ दिया। वहीं 27 अगस्त को तबरेज ने पीड़िता के मायके में भी उसके साथ मारपीट की।
जानकारी अनुसार तबरेज ने अपने साथ रहने के दौरान पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे। उसने अपने गुनाहों को जायज ठहराने के लिए अपनी ही बीवी का चरित्रहनन शुरू किया। तमाम अश्लील फोटो और तस्वीरें उसने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दी। साथ ही कई दूसरे प्रतिष्ठित लोगों के साथ पत्नी का नाम जोड़कर उसने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर दिया। उसकी हरकतों से पीड़िता सदमे में है। पीड़िता ने मामले को लेकर गोह थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। तबरेज की करतूत से एक मासूम और गरीब गर्भवती युवती की जिंदगी बर्बाद होने के कगार पर है।