लव, सेक्स और धोखा....प्यार में पागल युवती से दो साल तक किया गंदा काम, यौन संबंध बनाने से मना करने पर ब्लैकमेल करने लगा बॉयफ्रेंड, तो लड़की ने कर दिया इश्क का भयानक अंत
कटिहार- प्यार, इश्क और धोखा....सच्चे प्यार के बदले बेवफाई ..पहले प्यार किया, इजहार किया, फिर सारी हदें भी पार कर दीं... , लेकिन इसके अंत ने शर्मसार कर दिया.... इश्क का अंत इतना भयानक हो सकता है ये किसे पता, लेकिन इस हैरान कर देने वाले मामले ने डिजिटल दौर की कड़वी सच्चाई को भी बयां कर दिया है. दरअसल यह मामला कटिहार बलरामपुर थाना क्षेत्र का है, यहां की एक युवती अपने गांव से कुछ दूरी पर अपने शिक्षक कुंदन कुमार के कोचिंग में रोजाना पढ़ने जाया करती थी. इसी दौरान शिक्षक के बड़े भाई टुनटुन यादव से इश्क कर बैठी ...यहां तक तो ठीक था...और इस दौरान प्यार में पागल लड़की ने अपनी अस्मत टुनटुन के हवाले कर दिया. दो साल तक चलने वाले इस प्यार में धीरे-धीरे लड़की को समझ आया कि टुनटुन उसके प्यार के लायक नहीं है.
इधर टुनटुन यादव एक दूसरा हीं नापाक जाल बुन रहा था....टुनटुन युवती के साथ यौन संबंध और अपनी गंदी हरकतों का छुपाकर वीडियो बना रहा था. वह अंतरंग पलों को रिकॉर्ड करता था.
दो साल बाद जब युवती के सिर से इश्क का भूत उतरा तो कड़वी यच्चाई से उसे सामना करना पड़ा. वह टुनटुन यादव के साथ यौन संबंध बनाने से माना करने लगी तो टुनटुन का साक्षसी चेहरा उसके सामने खुल कर सामने आ गया...
उसका प्रेमी वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, परेशान लड़की ने इसकी खबर अपने माता-पिता को दे दी, मां बाप ने टुनटुन के गार्जियन को हिदायत दी, लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ.
इधर गुस्साए टुनटुन ने सभी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, अब यह खबर गांव में आग की तरफ फैल गई, बातें बनने लगी, चर्चा होने लगा, लड़की का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया.
युवती भीतर हीं भीतर टूट गई . आखिरकार लड़की फांसी में फंदे में लगा कर अपनी सांसों को ही खत्म कर लिया ,, खबर पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद आरोपी लड़का टुनटुन घर छोड़कर फरार हो गया.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह