आगजनी की घटना से बचाने और जागरूक करने के लिए पटना में शुरू हुआ एलपीजी का सेफ्टी क्लीनिक

पटना. बिहार में गैस रिसाव, गैस विस्फोट की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए एक विशेष पहल की गई है। श्रीपति भारत गैस के वितरक राकेश कुमार की ओर से पटना में सेफ्टी क्लिनिक की शुरुआत की गई है। गैस लीक होने या इमरजेंसी के दौरान कैसे चुनौतियों से निपटना है. किससे संपर्क करना है। कैसे खुद को सुरक्षित करना है। इसके बारे में जानकारी दी गई और लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान भारत पेट्रोलियम के राज्य प्रमुख अजय कुमार के द्वारा लक्की ड्रॉ के जरिए तीन ग्राहकों को टीवी, वॉशिंग मशीन, केंट आरओ मशीन देकर प्रोत्साहित किया गया।