माफिया अनिल दुजानाको एनकाउंटर में पुलिस ने उड़ाया, 18 हत्याओं में आरोपित था कुख्यात

DESK. अपराधियों के लिए कल बन चुकी यूपी पुलिस ने एक और माफिया अनिल दुजाना का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की टॉप-65 माफियाओं की हिट लिस्ट में शामिल बदमाश अनिल दुजाना पर कई मामले दर्ज हैं. कहा जा रहा है कि वह हत्या के अलग अलग 18 मामलों में आरोपित था. 

तीन राज्यों में आतंक का पर्याय गौतमबुद्ध नगर का कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था. रिहा होते ही उसने एक केस के गवाहों को धमकी दी थी. कहा जा रहा है कि यह जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई। उसके खिलाफ पिछले हफ्ते दो केस दर्ज किए गए थे.

यूपी एसटीएफ की 7 टीमें दुजाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। एटीएफ ने गुरुवार को जानी इलाके में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात दुजाना को मार गिराया। यूपी में पिछले कुछ महीनों में कई कुख्यात बदमाश ढेर हो चुके हैं. पिछले महीने की माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उनके एक साथी की पुलिस मुठभेड़ में मौत हुई थी. वहीं उसके अगले दिन ही अतीक और उसके भाई अशरफ को तीन की संख्या में आए हमलावरों ने ठोक दिया.