दीघा में होगा महामुकाबला, महागठबंधन उम्मीदवार शशि यादव करेंगे 15 अक्टूबर को नामांकन

PATNA: दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी और भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य अभ्युदय ने कहा है कि दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आगामी 15 अक्टूबर को महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार शशि यादव का नामांकन किया जाएगा।
नामांकन के पहले विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशी का सघन दौरा जारी है। महागठबंधन के विभिन्न दलों के साथ-साथ शहर के बुद्धिजीवियों व नागरिक समाज के साथ बैठकों का दौर आरंभ हो गया है। आज उन्होंने दीघा के वार्ड नंबर 5 और पुनाईचक के वार्ड नंबर 20 में सघन दौरा किया।
उनका नामांकन पहले 13 अक्टूबर को ही होना था लेकिन अब यह 15 अक्टूबर को होगा। वहीं, फुलवारी से महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार गोपाल रविदास का नामांकन पूर्ववत घोषित 13 अक्टूबर को ही होगा।