Maharani Web Series : ट्रेलर रिलीज होते ही शुरू हुआ बवाल,अखिल भारतीय यादव महासभा ने जताया विरोध

PATNA : बिहार की राजनीति पर आधारित वेब सीरिज महारानी का ऑफिसियल ट्रेलर जारी किया गया है। वेब सीरिज OTT प्लेटफार्म पर 28 मई से शुरू होने जा रहा है। लेकिन शुरू होने के पहले हीं इसका विरोध शुरू होने लगा है। दरअसल अखिल भारतीय यादव महासभा ने आपत्ति दर्ज करवाया है। यादव महासभा के बिहार झारखण्ड प्रदेश प्रभारी श्यामनंदन यादव ने  प्रेस नोट जारी कर कहा है कि महारानी वेब सिरिज में यादवों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी व संवाद  है। 

28 मई से सोनी लीव पर प्रसारित होने जा रहे इस वेब सीरिज पर सेंसर वोर्ड प्रतिबंध लगाये। यह वेब सिरिज समाज में विद्वेष पैदा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। जारी प्रेस नोट में  कहा गया है कि अखिल भारतीय यादव  महासभा जल्द हीं अपने सदस्यों से बात करके इस आशय की लिखित शिकायत दर्ज करवायेगा। 

महारानी वेब सिरिज के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाने वालों में बिहार झारखण्ड युवा यादव महासभा प्रभारी श्यामनंदन यादव के अलावा बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष अजय कुमार यादव, प्रदेश मासचिव शशि रंजन यादव , उपाध्यक्ष अमन यादव , प्रदेश प्रवक्ता रमाशंकर राय, प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं।

पटनासिटी से रजनीश कुमार की रिपोर्ट