बस-ट्रक में भीषण टक्कर, 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई घायल, पीएम और सीएम ने जताया गहरा दुःख

एक भारी ट्रक के रोड डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रही एक प्राइवेट बस को जोरदार टक्कर मार दी।

road accident in Chitradurga
road accident in Chitradurga- फोटो : news4nation

Road Accident : एक भीषण सड़क हादसे गुरुवार ट्रक के बस को टक्कर मारने से 9 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार सुबह हुई। हिरियूर तालुक के जवांगोंडानहल्ली के पास नेशनल हाईवे पर एक भारी ट्रक के रोड डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रही एक प्राइवेट बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार नौ लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। 


बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस बेंगलुरु से गोकर्ण की ओर जा रही थी। ट्रक के डिवाइडर से टकराने के बाद बस से भिड़ते ही जोरदार चिंगारी निकली, जिससे बस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। ईस्टर्न रेंज के आईजीपी रविकांत गौड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।


इस हादसे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी, हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को हादसे की वजह माना जा रहा है।