विनेश फोगाट के राजनीति में जाने से नाराज हैं महावीर फोगाट, फैसले को लेकर कही यह बात

विनेश फोगाट के राजनीति में जाने से नाराज हैं  महावीर फोगाट, फैसले को लेकर कही यह बात

DESK : हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से राजनीति के अखाड़े में उतरने जा रही कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट से उनके ताऊ व कुश्ती के गुरु महावीर सिंह फोगाट नाराज हैं और उन्होंने अपनी यह नाराजगी खुलकर जाहिर भी की है। 

महावीर फोगाट का कहना है कि मैं विनेश की राजनीति में आने के खिलाफ हूं. मैं चाहता हूं कि उसको एक और ओलंपिक खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी सोच थी कि वो (विनेश) 2028 के ओलंपिक की तैयारी करे और उसमें लड़े. एक ओलंपिक और लड़ना था. जो गोल्ड मेडल की उसकी जिद थी, उसे पूरा करना था.

महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश का आंदोलन किसी राजनीति से प्रेरित नहीं था. खिलाड़ियों को तब राजनीति में आना चाहिए, जब उनकी आस छूट जाए. विनेश एक ओलंपिक और लड़ सकती थी. उन्हें पहले ओलंपिक लड़ना चाहिए था, फिर राजनीति में आना चाहिए था. 

बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसके बाद विनेश ने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से जुलाना विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू किया. इस दौरान विनेश ने रोड शो भी किया.

पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही थी, जबकि कांग्रेस ने इस दौरान पहलवानों का समर्थन किया.


Editor's Picks