पहले मकान मालिक को बंधक बनाया, फिर घर में लूटेरों ने जमकर मचाया उत्पात

HAJIPUR. खबर वैशाली के महुआ से है, जहां सदापुर गांव में दवा व्यवसाई के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान घर में मौजूद युवक को बंधक बनाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पीड़ित दवा व्यवसाई ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
मामले में मिली जानकारी के अनुसार तीन से चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने पहले दरवाजा खुलवाया उसके बाद घर में मौजूद युवक को बांध दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए अपराधियों ने घर में जमकर लूटपाट की। इस दौरान घर में रखे लाखों के जेवरात और नगद लूट कर फरार हो गए। घटना के समय घर का एक सदस्य मोनू मौजूद था और उसके चाचा दवा व्यवसाई घर पहुंचने वाले थे। इसी बीच डकैतों ने घटना को अंजाम दिया घटना का पता तब चला जब दवा व्यवसाई विनोद महतो घर पहुंचे तो देखा कि उनके भतीजे मोना को अपराधियों ने बांध रखा था।
घटना के बाद पीड़ित दवा व्यवसाई ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे में कुछ सुराग नहीं मिल सका डकैतों के चंगुल में काफी देर तक वह मोना ने आपबीती सुनाया वही प्लीज दवा व्यवसाई विनोद महतो ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है