भाजपा कई नेता राजद के संपर्क में, तेज प्रताप यादव के खुलासे से मचा हड़कंप, 2024 के पहले होने वाला है बड़ा खेला

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों एक के बाद पार्क का लोकार्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्हें बुधवार को भी पार्क का लोकार्पण करने पहुंचे। तेज प्रताप यादव ने पाटलिपुत्र कॉलोनी पार्क नंबर 139 और पाटलिपुत्र रोड नंबर 114 पार्क का लोकार्पण किया।
इस दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि, पार्क का लगातार उद्घाटन हो रहा है। जहां-जहां पार्क बनकर रेडी है उसको खोला जा रहा है पब्लिक के लिए। उन्होंने कहा कि पार्क को आम लोगों की सुविधाओं के लिए खोला जा रहा है। वहीं सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे पर तेज प्रताप यादव ने कहा गए हैं तो अच्छी बात है ,2024 के लिए महागठबंधन पूरी तरह से इंटैक्ट है।
वहीं जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि, नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले साल भी लाल किला से वह ही झंडा फहराएंगे। जिसे लेकर तेज प्रताप ने कहा कि, उनसे कहिए कि भाजपा के कई नेताओं से संपर्क है मेरा। उनसे बात हुआ है। सब बोल रहे हैं कि 2024 में भाजपा खत्म हो जाएगा।
बता दें कि, कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव ने एल्विश यादव को सपोर्ट करने के लिए ट्वीट कर अपील किया था। जिसके बाद उनसे पूछा गया कि एल्विस ने बिग बॉस जीत लिया है तो उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के वंशज विनर होते ही हैं।