गया में विश्व शान्ति के लिए मैराथन का हुआ आयोजन, एसएसपी के साथ 12 सौ से अधिक लोगों ने लगायी दौड़
GAYA : विश्व शांति के लिए बोधगया में रविवार को बोधगया मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें देशी विदेशी लगभग 12 सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए। वही गया के एसएसपी आशीष भारती भी 21 किलोमीटर तक दौड़े। बोधगया मैराथन कमेटी के सहयोग से इंटरनेशनल बौद्ध कॉनफेडरेशन की ओर से संयुक्त रूप से इस मैराथन का आयोजन किया गया।
जबकि मैराथन को हरी झंडी बोधगया मगध विश्वविद्यालय से ओटीए के लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास ने दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ को 4 श्रेणियां में बांटा गया था। जिसमें 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर धम्मा रन शामिल था। सभी श्रेणियां में अलग-अलग धावक शामिल हुए। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती 21 किलोमीटर की दौड़ में शामिल हुए।
इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया मैराथन के तरफ से फुल मैराथन के साथ हाफ मैराथन का आयोजन किया किया था। रन फॉर ग्लोबल के तहत यह आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा की विकास और सुरक्षा के लिए शांति बहुत जरूरी है। वहीं लोगों से अपील किया कि लोग अपने समाज में लोग शांति बनाए रखें। इस दौरान सभी ऑर्गेनाइज को भी एसएसपी ने धन्यवाद दिया।
गया से संतोष की रिपोर्ट