छपरा में अतिक्रमण मुक्त सड़क के लिए मास्टर प्लान तैयार, एक सप्ताह में शुरू होगी तोड़फोड़ की कार्रवाई
CHAPRA : जाम के झाम से पूरे जिले को मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी ने कवायद शुरू कर दी है. नगर आयुक्त सुमित कुमार को इसकी जिम्मेदारी देते हुए कार्रवाई शुरू कर देने का आदेश दिया है. बुधवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे अतिक्रमण को हटाने और उसके पहले कार्रवाई मास्टर प्लान तैयार करने हेतु बैठक की गई. बैठक के दौरान बताया गया कि दिशा की बैठक सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आदेश दिए थे. आदेश के आलोक मे ही नगर आयुक्त द्वारा अंचलाधिकारी गरखा, सदर छपरा, मांझी, रिविलगंज व अन्य अंचलों के अधिकारियों को आदेश दिया गया. आदेश में कहा गया कि सभी मुख्य सड़क के बगल मे रोड मे परमानेंट संरचना कर ली गई है. उसको अतिक्रमण हटाने हेतु एक सप्ताह के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे.
एसडीओ सदर ने स्थिति को बताया गंभीर
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय द्वारा बताया गया कि शहर एवं अन्य क्षेत्रो में मुख्य पथ के बगल में अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. छपरा नगर निगम एरिया मे सभी क्षेत्रो मे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती हैं, जिसके कारण शहर की सुंदरता बिगड़ जाती है और जाम मे अगर मरीज फंस जाते है. उस स्थिति मे उसकी मृत्यु हो जाती है तो बहुत दुःख की स्थिति उत्पन्न होती है. इन सभी बातों को देखते हुये अतिक्रमण को हटाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त सुमित कुमार को आदेश दिया गया है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे सभी अंचल पदाधिकारी एवं अनुमडल पदाधिकारी के साथ मास्टर प्लान के तहत अतिक्रमण हटाया जाएगा.
इन इलाकों से शुरू होगी कार्रवाई
अतिक्रमण क्षेत्र जैसे रिविलगंज से लेकर ब्रह्मपुर पुल से होते हुये थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया. जिसके कारण कोई भी व्यक्ति समय से ना ही बस या ट्रैन पकड़ पाते है. पुलिस यातायात अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी इसके लिए मास्टर प्लान बनाकर नगर आयुक्त को सौंपेंगे.अब जल्द मास्टर प्लान एरिया मे शामिल सभी अतिक्रमण क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर लिया जायेगा. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी शहर के सभी अतिक्रमण एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त को हर संभव मदद करने की बात कही. उनके द्वारा बताया गया कि नालो के ऊपर परमानेंट संरचना कर लिया गया जिसके कारण नालो को सफाई अच्छी तरीके से नहीं हो पाती .जिसके कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और शहर बारिश मे डूब जाता है और लोगो को इन लोगो को कारण समस्या का सामना करना पड़ता है.
जल्द शुरू होगा अभियान
नगर आयुक्त सुमित कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय एवं गरखा, रिविलगंज, मांझी, सदर छपरा के अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि तीन दिनों के अंदर मास्टर प्लान एरिया मे लोगो द्वारा किये गए अतिक्रमण सड़क, नाला को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्रवाई की जानकारी विहित प्रपत्र मे भर कर कार्यालय को समर्पित करेंगे. बैठक मे सदर अनुण्डल पदाधिकारी संजय राय, सदर अंचलाधिकारी, आंचल कुमारी, गरखा,मांझी ,रिविलगंज ,उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, लोक स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, उपस्थित थे.
छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट