मुख्यमंत्री रोजगार योजना: हजारों जीविका दीदियों ने घेरा कार्यालय, राशि न मिलने पर नवादा में जोरदार प्रदर्शन, जांच की मांग

Jeevika didi protest in Nawada
Jeevika didi protest in Nawada- फोटो : news4nation

Bihar News : नवादा में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत राशि न मिलने से हजारों जीविका दीदियों ने बुधवार को सिरदला बाजार स्थित जीविका कार्यालय का घेराव किया। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंची महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई।


प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि उन्हें दो से तीन महीनों तक योजना की राशि देने का आश्वासन देकर टहलाया गया। इस दौरान न तो उनके आवेदन ऑनलाइन किए गए और न ही उन्हें योजना का लाभ दिया गया। कई महिलाओं को यह कहकर भी टाल दिया गया कि वे जीविका समूह की नहीं, बल्कि फेडरेशन की सदस्य हैं। आक्रोशित महिलाएं कार्यालय में घुस गईं, जिसके बाद कार्यालय कर्मी बिना कुछ बताए मुख्य गेट में ताला लगाकर फरार हो गए। दीदियों के अनुसार, जीविका के एरिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार भी कार्यालय छोड़कर भाग निकले। 


प्रदर्शन में शामिल मंजू दीदी, रंजू दीदी, बबीता, रंजना, सविता, रीता सहित 15 पंचायतों की महिलाओं ने बताया कि वे वर्ष 2011 से जीविका समूह से जुड़ी हैं। इसके बावजूद, लगभग 1100 महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे सड़क पर उतरकर जाम लगाएंगी। 


वहीं, एरिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जांच होने पर पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल, महिलाओं का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है और वे अपनी मांगों पर अड़ी हुई हैं।

अमन की रिपोर्ट