BIHAR NEWS : माता पिता के साथ पूजा करने जा रही बच्ची को स्कार्पियो ने कुचला, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

SASARAM : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां तिलौथू के मीरा सराय गांव में स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से 9 साल की एक लड़की की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवानी कुमारी अपने पेरेंट्स के साथ मंदिर में पूजा करने जा रही थी. 

इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जब तक उसे अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक नीरा सराय गांव के जनेश्वर कुमार की पुत्री थी. उसकी मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई. 

बताते चलें की जिले में वाहन चालकों की लापरवाही से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन को ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन घटनाओं में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. इसी कड़ी में आज एक स्कार्पियो ने बच्ची को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट