सदर अस्पताल में शुरू हुई एमडी और एमएस की पढ़ाई, डिप्लोमा कोर्स कर एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं स्पेशलिस्ट

सदर अस्पताल में शुरू हुई एमडी और एमएस की पढ़ाई, डिप्लोमा कोर्स कर एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं स्पेशलिस्ट

PATNA : सासाराम के सदर अस्पताल में अब शिशु रोग के अंतर्गत अभ्यर्थी अब विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सदर अस्पताल में दो सीटों का प्रावधान किया गया है। अब जल्द ही शिशु रोग में एमबीबीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थी सदर अस्पताल में पढ़कर MD तथा MS के डिप्लोमा कोर्स कर के स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। 

विभाग ने फिलहाल अस्पताल में इसके लिए दो सीट आवंटित कर दिए है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सासाराम का सदर अस्पताल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में काफी विकसित है। ऐसे में यहां दो सालो के विशेषज्ञ कोर्स की शुरुआत की गई है।

 सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस कोर्स के शुरू हो जाने से यहां के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

Editor's Picks