Patna Crime: पटना में नशे में चूर युवकों की खुलेआम गुंडागर्दी, लड़कियों को पीटा, स्कॉर्पियो सवार दबंगों के तांडव से इलाके में दहशत
Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों की दबंगई से कांप उठा है।...

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों की दबंगई से कांप उठा है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनी चक इलाके में मंगलवार-बुधवार की देर रात कुछ युवकों ने खुलेआम गुंडागर्दी की। काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए दबंग युवकों ने सरेआम लड़कियों से मारपीट की और फरार हो गए। वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो में बैठे ये लड़के पूरी तरह शराब के नशे में धुत थे। आरोप है कि नशे की हालत में उन्होंने पहले लड़कियों से कहासुनी की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों के बीच डर का आलम यह है कि देर रात की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित लड़कियों ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। कॉल मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हालांकि, वारदात को अंजाम देने वाले दबंग वहां से भागने में कामयाब हो गए। अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कवायद शुरू कर दी है, ताकि स्कॉर्पियो और आरोपियों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो सवार युवक इलाके में पहले भी कई बार देखे गए हैं और अक्सर नशे में हुड़दंग मचाते रहते हैं। लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिससे पूरे मोहल्ले में खौफ का माहौल है।
सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन दबंगों ने लड़कियों से मारपीट क्यों की। क्या यह किसी पुरानी रंजिश का हिस्सा था, या फिर नशे की हालत में दबंगई दिखाने की कोशिश—पुलिस अभी इसकी जांच में जुटी है।
पटना जैसे बड़े शहर में देर रात लड़कियों के साथ हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। राजधानी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं। खासकर महिला सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि इलाके में रात्रि गश्ती और सख्त पुलिसिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की दबंगई दोबारा न हो सके।
फिलहाल, स्कॉर्पियो सवार दबंगों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। लेकिन जब तक आरोपी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचते, तब तक खेमनी चक का माहौल खौफजदा बना रहेगा।