नालंदा में सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नालंदा में सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA : जिले के परवलपुर थाना इलाके के लखवांबीघा और कतरूबिगहा गांव के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक अधेड़ जख्मी हो गए। जिनकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मृतक लखवाबिगहा निवासी स्व शंकर महतो का 50 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद है। 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शाम को निश्चलगंज से मजदूरी कर साइकिल से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हनुमान मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बिहार थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिवार के बयान को संबंधित थाना भेज दिया जाएगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks