जमुई में आपसी विवाद में हुई अधेड़ की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
JAMUI : जमुई के सिकंदरा प्रखंड के मिर्जागंज गांव में पोस्ट ऑफिस के समीप एक व्यक्ति जिसका नाम प्रहलाद यादव बताया जा रहा है उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है। यह पूरा वाकया आज दोपहर करीब 2:15 की है। सूत्रों की माने तो इस हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद है।
सूत्रों के मुताबिक मृतक एवं उनके परिजनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था और इसी कारण गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गयी है। हत्या की जानकारी मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और गहन छानबीन में जुट गई है।
सिकंदरा थाना प्रभारी मिंटू सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है। सिकंदरा पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का पूर्ण खुलासा कर लिया जाएगा।
जमुई से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट
Editor's Picks