अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा,भारी मात्रा में हथियार बरामद
अरवल में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. शहरतेलपा ओपीक्षेत्र के राधेबीघा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. जिसमें पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा और अवैध हथियार तैयार करने वाले उपकरणों को जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. एसपी विद्यासागर व डीएसपी राजीव रंजन खुद इस छापेमारी में मौजूद रहे.
राधेबीघा गांव पहुंची पुलिस की टीम ने मुकेश कुमार के घर में छापेमारी की . घर में अवैध हथियार बनाने का काम चोरी-छिपे चल रहा था. पुलिस ने मौके पर से बड़ी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए. जबकि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया.
वहीं पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है .उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अरवल में मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से सनसनी फैली हुई है.
अरवल से कुंदन कुमार की रिपोर्ट