अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार सेफ्टी बालू को किया जब्त

अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार सेफ्टी बालू को किया जब्त

SARAIKELA : सरायकेला जिले के इचागढ़ थाना अंतर्गत पुरानडीह व रुगड़ी में 40000 सेफ्टी अवैध बालू को खनन विभाग ने जब्त किया है, जिसकी लागत करीब 30 लाख  बताई जा रही है।  मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार चरम सीमा पर है, जिसे देखते हुए खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के निर्देश पर एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की। जहां 40000 सेफ्टी  अवैध बालू  को जब्त किया गया। जिस स्थल पर बालू पाया गया उस मलिक की खोजबीन कर जांच शुरू किया जाएगा। 

बताते चलें कि पूर्व में भी ईचागढ़ थाना क्षेत्र में खनन पदाधिकारी ने बाराती बनकर छापेमारी की थी। ताकि अवैध बालू के कारोबार पर शिकंजा कसा जाए लेकिन अवैध बालू का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। पूर्व में भी बालू जप्त की गई थी साथ ही कई हाईवा एवं मालिकों के ऊपर केस दर्ज भी किया गया था।

REPORT - KUNAL KUMAR

Editor's Picks