चार राज्यों के चुनाव पर मंत्री तेजप्रताप का बयान,कहा- बीजेपी भले ही तीन राज्यों के चुनाव में जीत हासिल की हो, लेकिन बिहार में दाल गलने वाली नहीं है
खगड़िया- लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने लोकसभा के सेमिफाइनल कहे जाने वाले चार राज्यों के चुनावी नतीजे पर बड़ा बयान दिया है. खगड़िया में तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी भले ही एमपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत गई हो लेकिन बिहार में भारतीय जनता पार्टी की दाल गलने वाली नहीं है.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी भले ही तीन राज्यों के चुनाव में जीत हासिल की हो, लेकिन बिहार में दाल गलने वाली नहीं है,लोकसभा चुनाव 2024 में सुपड़ा साफ होना तय है कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि चुनाव में जीत, हार लगा रहता है. लेकिन कांग्रेस ने तेलांगना में शानदार प्रदर्शन की है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी।ये मेरी भविष्यवाणी है.
Editor's Picks