बगहा में बदमाश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
 
                    BAGAHA : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ पटखौली ओपी अंतर्गत पोखरभिंडा गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ अभियुक्त जितेंद्र यादव ने रेप कर उसे मौत की नींद सुला दिया। साथ ही साक्ष्य को मिटाने के लिए नहर के किनारे गड्ढा खोदकर शव को उसमें दबा दिया।
इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि इस पूरे मामले के इकलौता अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि छात्रा विगत एक हफ्ते से गायब थी।
अभियुक्त ने छात्रा का अपहरण कर उसके साथ रेप कर हत्या की बात को पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। इसको लेकर परिजनों द्वारा आवेदन देने पर पुलिस ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया था। परिजनों का कहना है कि अगर समय से आवेदन लेकर कार्रवाई हुई होती तो नाबालिग की जान बच सकती थी।
बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    