बदमाशों ने दो सहोदर भाईयों को चाकू मारकर किया घायल, एक की हुई मौत,विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

SITAMADHI : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से सामने आ रही है जहां हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगो द्वारा शव के साथ शहर के मेहसौल चौक को जाम किया गया है। आक्रोशितो ने सड़क के चारो तरफ आगजनि कर शहर को जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशितो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

आक्रोशितों का आरोप था की घटना के 9 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। बतादें कि बीते गुरुवार की देर शाम रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर वार्ड एक में चाकूबाजी की घटना में दो सहोदर भाईयो को स्थानीय कुछ बादमशो ने चाकू मार जख्मी कर दिया था। जिसमे एक भाई की मौत सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गई थी।

 इधर घटना की सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार समेत नगर थाना, मेहसौल ओपी, डुमरा थाना की पुलिस पहुंच आक्रोशितो को समझाने और दोषियों को सजा दिलवाने के आश्वन के बाद जाम को छुड़ाया जा सका। पुलिस ने बताया की घटना के बाद त्वरित कारवाई करते हुए दो लोगो को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।