चार जून को मतगणना के बाद सत्ता से हट जायेगी मोदी सरकार, छपरा में आयोजित कायस्थ सम्मेलन में बोले राजद सुप्रीमो लालू यादव
CHAPRA : आगामी चार जून को होने वाली मतगणना में मोदी सत्ता से हट जाएगा एवं देश में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी। सारण से भी आप सभी लोगों के सहयोग से राजद प्रत्याशी भारी मतों से विजई होगी। उक्त बातें शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने छपरा में आयोजित कायस्थ सम्मेलन में कही।
कायस्थ सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है। भाजपा लोगों को झुठे सपने दिखाकर लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
लालू यादव ने कहा की देश एवं संविधान बचाने के लिए आगामी 20 मई को राजद को वोट दिजिए। सम्पूर्ण देश में भाजपा के खिलाफ माहौल है। आगामी चार जून को होने वाली मतगणना के बाद मोदी सरकार सत्ता से हट जाएंगी।
छपरा से शशि की रिपोर्ट
Editor's Picks