Patna News: पटना DM का एक्शन,ऑफिसर पर खुद कराया थाने में FIR, मजिस्ट्रेट को की थी गाली गलौज, हो गई सख्त कार्रवाई

बूथ लेवल ऑफिसर के लापरवाही, अधिकारियों से बदसलूकी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के संज्ञान में आने के बाद, उन्होंने खुद कड़ा एक्शन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया।

Patna DM
गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं- फोटो : social Media

Patna News: पटना, दीघा विधानसभा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के दौरान एक बूथ लेवल ऑफिसर  की हरकत ने जिले में तहलका मचा दिया है। बूथ लेवल ऑफिसर  हर्ष प्रकाश सुमन पर लापरवाही, अधिकारियों से बदसलूकी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन आरोप लगे हैं। मामला पटना के जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के संज्ञान में आने के बाद डीएम ने खुद कड़ा एक्शन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया।

यह पूरा मामला पुनाईचक के रज्जन बाल मध्य विद्यालय में सामने आया, जहाँ सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रज्जन लाल निगम और पर्यवेक्षक उपेंद्र प्रसाद बूथ लेवल ऑफिसर  से मिलने पहुँचे थे।बूथ लेवल ऑफिसर  को गणना पत्र देना था, लेकिन संपर्क करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब वह काफ़ी देर से पहुँचे, तो अधिकारियों ने उनसे फोन न उठाने को लेकर बात की, जिस परबूथ लेवल ऑफिसर  बेकाबू हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए मोबाइल छीन लिया, फोटो डिलीट किया और जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल लौटाया।

इस गंभीर घटना की सूचना तत्काल डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को दी गई। पटना के जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद एक्शन लिया और बूथ लेवल ऑफिसर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

डॉ. त्यागराजन ने सख्त लहजे में कहा कि मतदाता सूची के कार्यों में लापरवाही या गुस्ताख़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बूथ लेवल ऑफिसर को चेतावनी दी कि समय पर बूथ पर मौजूद रहें और कार्य के प्रति गंभीर रहें। यह कार्रवाई बाकी अधिकारियों के लिए एक सख्त संदेश है कि प्रशासन अब ढिलाई और बदसलूकी को किसी भी कीमत पर नहीं सहेगा।