मोतिहारी पुलिस ने जिले के टॉप टेन में शुमार अपराधी को किया गिरफ्तार, हथियार और मादक पदार्थ बरामद

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिला के टॉप टेन शातिर अपराधी को बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी पर कोटवा, नगर थाना ,डुमरियाघाट सहित कई थानों में हत्या ,लूट और रंगदारी सहित गंभीर कांड दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,03 जिंदा कारतूस, एक किलो मादक पदार्थ , मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा गठित एसआईटी ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

इस मामले को लेकर मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अरेराज की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गोविन्दगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार,ओपी कंचन भास्कर,पहाड़पुर अभिनव दुबे ,सब इंस्पेक्टर महिंद्र कुमार ,हरसिद्धि ज्वाला सिंह व तकनीकी शाखा के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। 

एसआईटी टीम ने सूचना के सत्यापन के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अरेराज ओपी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी को हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष मोतिहारी में प्रोफेसर अनिल सिंह ,कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा के रामकिशोर सिंह की हत्या ,तनिष्क शो रूम से 15 लाख रंगदारी सहित कई थानों में गंभीर कांडो में अपनी संलिप्त स्वीकार किया ह। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है। वही एसपी ने बताया कि शातिर अपराधियो के गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरष्कृत किया जाएगा।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट