मोतिहारी पुलिस ने व्यवसायी से लूटकांड का 48 घंटे के भीतर किया खुलासा, दो आरोपियों को हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने घोड़ासहन व्यवसायी लूटकांड व गोलीकांड का सफल उद्भेदन किया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा गठित एसआईटी टीम ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने लूटकांड में प्रयोग किये गए बाइक को भी बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर जिला के कई थानों में आधा -आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार की रात्रि घोड़ासहन व्यवसायी से लूट के दौरान गोली मारकर जख्मी कांड का 48 घंटे के अंदर सफल उदभेदन कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधी रूपेश कुमार और विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 02 कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए कई खुलासा किया है। वही गिरफ्तार अपराधियों पर जिला के कई थानों में लूट,आर्म्स एक्ट सहित कांड दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा वैज्ञानिक व गुप्त सूचना पर कार्रवाई किया गया है। छापेमारी टीम में छौड़ादानो अंचल निरीक्षक धनन्जय कुमार, घोड़ासहन थाना अध्यक्ष शम्भू माझी, पु0नि0 अनुज कुमार पांडेय,अमित कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट