मोतिहारी के बीईओ ने दिया एचएम को सलाह, एमडीएम में खूब चोरी करो....एक भी बच्चों को मत खिलाओ ...सभी पैसा उठाकर रख लो .. ऑडियो हुआ वायरल

MOTIHARI: मोतिहारी के बीईओ का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इस ऑडिओ में बीईओ एचएम को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। बीईओ एचएम को सीखा रहे हैं कि वो कैसे स्कूल के नौनिहालों के निवाला का घोटला कर सकते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीईओ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।  

बता दें कि, वीडियों के वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि जिसके माथे पर जांच की जिम्मा वहीं घोटाले का ट्रेनिंग स्कूल चला रहें। शिक्षा विभाग का मालिक भगवान ही है। आपको बता दें कि इसी तरह पिछले वर्ष MDM चावल वितरण में शिक्षा विभाग के जिला के एक अधिकारी के मिलीभगत से करोड़ो का चावल का घोटाला हुआ था। लेकिन कमीशन का खेल में इतना दम है कि आज तक न जांच हुई नही करवाई। 

वहीं वाइरल ऑडियो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एक एचएम को बता रहे है कि एमडीएम में खूब चोरी करो....एक भी बच्चों को मत खिलाओ ...सभी पैसा उठाकर रख लो .. लेकिन कागज में मजबूत रहो। कोई कुछ नही करेगा। वाइरल ऑडियो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वाइरल ऑडियो मोतिहारी जिला के आदापुर प्रखंड शिक्षा कार्यालय का बताया जा रहा है।

बताते चलें कि, इस ऑडियो में बीईओ साहब एचएम को कई स्कूल के एचएम का उदाहरण भी दे रहे है। बीईओ साहब और एचएम के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रौल हो रहा है। लोगों का कहना है वाह रे शिक्षा विभाग के अधिकारी, गरीब बच्चों के निवाला गटकने की ट्रेनिंग सेंटर खोल दीजिए, लोग यह भी कह रहे कि जिसके कंधे पर प्रखंड शिक्षा विभाग का व्यवस्था दुरुस्त करने का जिम्मा है उसका यह हाल है तो बाकी का क्या हाल होगा। हालांकि न्यूज़4 नेशन वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता है।