स्वतंत्रता दिवस पर मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने की बड़ी कार्रवाई, 17 सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार किया ट्रांसफर पोस्टिंग
MOTIHARI : मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है। एसपी ने अच्छे परफार्मेंस नही देने वाले कई थानेदार को थानेदारी से हटाकर पुलिस केंद्र और दूसरे विभाग का प्रभार दिया गया है। एसपी के कार्रवाई से अपराध पर लगाम लगाने और विधि व्यवस्था संधारण में सुस्ती बरतने वाले थानेदार में हड़कंप मचा है। एसपी ने 17 थानेदार व सर्किल इंस्पेक्टर का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है।
मोतिहारी एसपी ने अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रोन्नत डीएसपी के के गुप्ता को अरेराज सर्किल से हटाकर पुलिस केंद्र किया गया है। वही प्रोन्नत डीएसपी नेयाज अहमद प्रभारी व्यवहार न्यायालय को पुलिस केंद्र, प्रोन्नत डीएसपी राकेश भास्कर को नगर थाना से पुलिस केंद्र ,सुगौली थानेदार मुन्ना कुमार को थाना से हटाकर डकैती निरोधात्मक प्रभारी, शिवनाथ माझी झरोखर थानेदार को पुलिस केंद्र,शम्भू माझी घोड़ासहन थानेदार को हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है।
वहीँ ढाका सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार को नगर थानेदार ,पुलिस इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार को पुलिस केंद्र से यातायात थाना प्रभारी,यातायात थानेदार पूर्णकाम सामर्थ्य को अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर ,धनन्जय कुमार निर्दोष को सर्किल इंस्पेक्टर ढाका ,अनुज कुमार पांडेय को घोड़ासहन थानेदार,अमित कुमार सिंह को सुगौली थानेदार,अम्बेश कुमार को पहाड़पुर थानेदार से हटाकर मोबाइल बरामदगी प्रभारी,जितेंद्र कुमार को पहाड़पुर थानेदार,अभय कुमार को झरोखर थानेदार,कपूर नाथ शर्मा को अतिरिक्त प्रभार विधि व्यवस्थाऔर रंजय कुमार को अतिरिक्त प्रभार विधि व्यवस्था बनाया गया है।
मोतिहारी एसपी ने बेहतर पुलिसिंग को लेकर उपयोगिता व डीआईजी के अनुमोदन के बाद करवाई किया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट