LATEST NEWS

बिहार सरकार ने अपना आदेश बदला, मोतिहारी एसपी उपेन्द्र शर्मा के अवकाश पर जाने पर अब इन्हें मिला प्रभार

PATNA : मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा 9 जून से अवकाश पर जा रहे हैं। वे 23 जून तक यानि कुल 15 दिनों की छुट्टी पर रहेंगे। उपेन्द्र शर्मा के अवकाश पर जाने पर बीएमपी -5 के समादेष्टा विकास वर्मन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

लेकिन अब गृह विभाग ने अपने आदेश में बदलाव किया है। मोतिहारी एसपी  उपेन्द्र शर्मा के अवकाश पर जाने के बाद यानि 9-23 जून तक मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह मोतिहारी जिले के पुलिस अधीक्षक के चार्ज में रहेंगे।

इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।साथ हीं पहले की अधिसूचना को गृह विभाग ने रद्द कर दिया है।