MOTIHATI MURDER: घर से बुलाकर नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या, अपराधियो पर 25 -25 हज़ार का इनाम घोषित
मोतिहारी: जिला में बेखौफ अपराधियों ने घर से बुलाकर स्कूल के नाइट गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दिया ।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।सूचना मिलते ही एसपी ,डीएसपी सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर कार्रवाई में जुटी है ।मृतक की पहचान सुन्दरापुर पछियारी टोला के मणि प्रकाश के रूप में किया गया ।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।वहीं पुलिस अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों पर 25 -25 हज़ार इनाम की घोषणा किया है ।घटना बिजधरी ओपी थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर की बतायी जा रही है।
केसरिया प्रखंड के बिजधरी ओपी थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर गांव में गुरुवार देर रात्रि स्कूल के रात्रि प्रहरी मनी प्रकाश की घर से बुलाकर अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया गया ।बताया जा रहा है कि आपसी विववाद को लेकर मृतक नाइट से कुछ अपराधियो को मारपीट कुछ दिन पहले हुआ था ।सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात सहित चकिया डीएसपी व कई थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर करवाई में जुट गई ।वही एसपी ने घटना के त्वरित बाद अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया है ।पुलिस के अनुसार घटना में शामिल 5 अपराधियो की पहचान कर लिया गया है।घटना में शामिल सभी अपराधी का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास होने की बात बताई जा रही है ।पुलिस अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि स्कूल प्रहरी की अज्ञात अपराधियो द्वारा पूर्व के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दिया गया है ।घटना में शामिल सभी अपराधियो की पहचान कर लिया गया है।अपराधियो का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है ।अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम छापेमारी कर रही है ।घटना में शामिल सभी अपराधियो पर 25 -25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है।वही 24 घंटे में अपराधियो द्वारा सरेंडर नही करने पर पुलिस त्वरित कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट की प्रक्रिया करेगी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार