सांसद तारिक अनवर ने मनिहारी का किया दौरा, बाढ़ और कटाव की तैयारी समय पूर्व करने की मांग
कटिहार- लोकसभा चुनाव में चुनाव जीत के बाद सांसद तारिक अनवर इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार में है, जहां वह लोगों से चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने के लिए सभी विधानसभा में घूम-घूम कर लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कर रहे हैं.
इसी कड़ी में सांसद तारिक अनवर मनिहारी विधानसभा में लोगों के आभार जताने के बाद कहा कि अभी बाढ़ और कटाव का समय है, ऐसे मे कटिहार फ्लड एफेक्टेड जॉन है.
तारिक अनवर ने जिला प्रशासन से समय पूर्व सभी तैयारी पूरा कर लेने का उम्मीद जताया ताकि बाढ़ के दौरान लोगों के अधिक से अधिक रहत दे कर बाढ़ के त्रासदी को काम किया जा सके.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks