टी-20 के विश्व चैंपियन के स्वागत के लिए सड़कों पर उतरी मुंबई, तीन किलोमीटर तक के रास्ते में जुटी लाखों की भीड़

टी-20 के विश्व चैंपियन के स्वागत के लिए सड़कों पर उतरी मुंबई, तीन किलोमीटर तक के रास्ते में जुटी लाखों की भीड़

MUMBAI : टी-20 विश्व कप जीतने के बाद आज मुंबई में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए विक्ट्री परेड आयोजित किया गया। खिलाड़ी विजय रथ (ओपन रूफ बस) पर तिरंगे और ट्रॉफी के साथ सवार होकर मुंबई के नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान अपने चहते खिलाड़ी को देखने के लिए तीन किलोमीटर के रास्ते में लाखों की  भीड़ जुट गई। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि सुरक्षा के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा। 

विक्ट्री परेड के दौरान विजय रथ पर सवार खिलाड़ी बारी-बारी से आगे आए और फैंस के साथ जीत सेलिब्रेट की। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ बस की छत के आगे आए और फैंस को ट्रॉफी दिखाते हुए खुशी से झूमने लगे।

मरीन ड्राइव पर 3 लाख से ज्यादा फैंस अपने क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए मौजूद रहे। बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर सिर ही सिर दिखे, यहां पैर रखने की जगह तक नहीं थी। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पुलिस कमिश्नर से बात करके सुरक्षा बढ़वानी पड़ी।

Editor's Picks