हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, ईशान किशन कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस, मेगा ऑक्शन में फिर से लगेगी बोली

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, ईशान किशन कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस, मेगा ऑक्शन में फिर से लगेगी बोली

DESK : पिछले दो सीजन में आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस में अगले सीजन में कई बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। इन खिलाड़ियों में कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सहित कुल नौ खिलाड़ी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों को इस साल होनेवाले मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर सकती है। बता दें कि इस साल आईपीएल में एमआई को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था।

हालांकि 17वें संस्करण में मुंबई (Mumbai Indians) का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रही थी। प्वॉइंट्स टेबल में नीता अंबानी की मालिकाना वाली टीम आखिरी पायदान पर रही थी। वहीं अब अगले सीजन से पूर्व मुंबई इंडियंस अपने खेमे में कुछ अहम बदलाव करने जा रही है। इसके तहत हार्दिक, ईशान किशन समेत कई स्टार क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है। 

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात, तो वह अगले सीजन से पूर्व अपने खेमे में छंटनी करने वाली है। इसके तहत पिछले सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेराल्ड कोएट्जे, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड और पीयूष चावला को रिलीज कर सकती है।

ईशान किशन सबसे महंगे भारतीय  खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल में ईशान किशन सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। दो साल पहले एमआई ने उन्हें लगभग 17 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन,  पिछले एक साल से पहले ईशान किशन को पहले भारतीय टीम से अलग किया गया, फिर बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया। अब एमआई से भी उनका पत्ता लगभग कट गया है।

इन धुरंधर खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अगले सीजन में सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है।  इसके अलावा यह टीम जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन कर सकती है। वहीं तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपनी टीम में शामिल किया जा सकता है। 

बता दें कि मेगा ऑक्शन इस साल के आखिर में आयोजित किया जा सकता है।


Editor's Picks