MURDER IN BEGUSARAI : तीन दिन से लापता युवक का बहियार में मिला शव, गांव के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
BEGUSARAI : खबर बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां कैथमा बहियार से एक युवक का शव बरामद किया गया है। बताया गया कि युवक तीन दिन से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज उसका शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफएसएल की टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मृतक की पहचान रामदीरी लभरचक वार्ड नंबर-18 निवासी स्वर्गीय भोजल सिंह का बेटा नीरज सिंह(40) के रूप में की है। वहीं नीरज के परिवार का कहना है कि वह बीते शनिवार को रात नौ बजे का फोन आने के बाद घर से निकला था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचित किया गया।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे नीरज को किसी ने फोन करके बुलाया। इसके बाद से नीरज वापस घर नहीं आया। लगातार खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस उसी समय से तलाश कर रही थी, इसके बाद हमलोगों ने आशंका के आधार पर दो युवक का नाम बताया। उन दोनों युवक को रात में हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ किया, तो मामले का खुलासा हो गया। हिरासत में दोनों युवकों ने नीरज की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात कबूल की। साथ ही उसके शव के बारे में बताया।
जिसके बाद पुलिस ने आज शव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उसका मोबाइल और सिम भी शव के पास ही मिला है।
फिलहाल, FSL की टीम ने घटनास्थल की जांच की है। मुफस्सिल थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। उसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। हालांकि, गांव में चर्चा चल रही है कि नीरज की शादी नहीं हुई थी। वह पिछले कुछ दिनों से शराब के धंधे में लिप्त था। इसी को लेकर हत्या की गई है।