MURDER IN HAJIPUR : वैशाली के महुआ में सती माई घाट पर मिली महिला की सड़ी हुई लाश, पहचान करने में पुलिस को हो रही परेशानी

MURDER IN HAJIPUR : वैशाली के महुआ में सती माई घाट पर मिली महिला की सड़ी हुई लाश, पहचान करने में पुलिस को हो रही परेशानी

HAJIPUR : जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर सती माई घाट स्थित वाया नदी में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

जानकारी के अनुसार मुकुंदपुर सती माई घाट स्थित वाया नदी में स्थानीय लोगों ने महिला  के शव को देखा तो यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। शव देखने के लिए आसपास स्थानीय लोगों की भारी संख्या जुट गई‌। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को नदी से बाहर निकाल पुलिस द्वारा महिला के पहचान करने की काफी कोशिश की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली।

 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक पहचान के लिए शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा। पुलिस लगातार महिला की पहचान करने में जुटी है। महिला का शव पूरी तरह से सड़ गया है। जिससे पहचान करने में काफी परेशानी हो रही है‌। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि मुकुंदपुर सती माई स्थान घाट के वाया नदी से एक महिला का शव बरामद हुआ है पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला सलवार सूट पहनी है। पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

REPORT - RISHAV KUMAR



Editor's Picks