मुजफ्फरपुर नगर निगम की अहम बैठक आज, स्मार्ट सिटी समेत अन्य मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

डेस्क... मुजफ्फरपुर नगर निगम में आज एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में शहर से जुड़े तमाम गतिविधियों को लेकर बातचीत होगी। हालाकि बैठक दौरान हंगामा होने के भी आसार हैं। बैठक में स्मार्ट सिटी सहित कई मुद्दे पर सघन बातचीत होगी।
इस दौरान शहर के महापौर, स्थानीय विधायक समेत नगर आयुक्त मुख्य रूप से मौजूद होंगे। शहर के सौदर्यीकरण को लेकर चर्चा होने के साथ सड़क और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर भी चर्चा हो सकती है।