पीएम के आगमन को लेकर सज धज कर तैयार है नालंदा यूनिवर्सिटी, नवनिर्मित भवन का करेगें उद्घाटन, ट्रैफिक रूट में बदलाव ...
NALANDA : पीएम नरेंद्र मोदी 19 जून को राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। पीएम के आगमन के पहले एसपीजी पहुंच गई। प्रधानमंत्री गया का हवाई जहाज गया में लैंड करेगा। जहां से वह राजगीर पहुंचेंगे। सबसे पहले 9 बजकर 45 मिनट पर प्राचीन नालंदा विश्व विद्यालय के भग्नावेशष देखने नालंदा आयेंगे। इसके बाद नालंदा यूनिवर्सिटी जाएंगे ।
नालंदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कि यह हमारी यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही यादगार क्षण होगा। यह हमारे लिए उत्सव जैसा है। पीएम के आगमन को ले राजगीर में सुरक्षा के लिहाज से हेलीकॉप्टर से रिहर्सल किया गया। एसपीजी के अधिकारी चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं।
ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर रुट में बदलाव किया गया है।
कारगिल चौक से नालंदा, सिलाव होते हुए राजगीर जाने वाली हाईवे पर सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। राजगीर जाने वाली वाहन पावापुरी, गिरियक होते हुए राजगीर जायेंगे। नवादा से आनेवाली सभी गाड़ियाँ गिरीयक पावापुरी होते हुए बिहारशरीफ आएगी। गया से बिहारशरीफ की ओर आने वाली गाड़ियाँ सरवहदा से खुदागंज, इस्लामपुर, एकंगरसराय होते हुए बिहारशरीफ आएगी। छबिलापुर से आनेवाली सभी गाड़ियां परवलपुर होते हुए बिहारशरीफ आएगी। छबिलापुर से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियाँ कटारीमोड़, सी०आर०पी०एफ० कैम्प, विरायतन होते हुए राजगीर जाएगी। नवादा से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियों झूला मोड़, अम्बेदकर चौक, पीटीजेएम कॉलेज होते हुए राजगीर बाजार आएगी। दीपनगर बाजार से राजगीर आनेवाली सभी गाड़ियां वास्तु विहार, नानंद, गिरीयक रोड होते हुए राजगीर आएगी।
REPORT - PRANAY RAJ