पूर्णिया में नरेंद्र मोदी करेंगे जनसभा, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और राजद कैंडिडेट बीमा भारती की बढ़ेगी मुश्किलें

पूर्णिया में नरेंद्र मोदी करेंगे जनसभा, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और राजद कैंडिडेट बीमा भारती की बढ़ेगी मुश्किलें

PURNIA : बिहार में हॉट सीट बन चुके पूर्णिया लोकसभा सीट में आगामी 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया के रंगभूमि  मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे इस बाबत पूर्णिया एनडीए कार्यालय में आज सभी  एनडीए के घटक दलों के नेताओ ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 

भाजपा के वरीय नेता संजय सराबगी ने बताया कि प्रधानमंत्री की चुनावी रैली पूर्णिया में अभूतपूर्व होगी और इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग मौजूद होंगे। वहीं एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 में पूर्णिया आए थे और एक बार फिर प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को पूर्णिया आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश चार सौ पार करेगा और पूर्णिया 4 लाख पार करेगा।

बता दें पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पप्पू यादव भी चुनावी मैदान में हैं। जिन्हें यहां के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। एक  दिन पहले ही राजद के जिला उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कई राजद नेता भी पप्पू यादव के समर्थन में उतरे थे। ऐसे में नरेंद्र मोदी की जनसभा पूर्णिया में जदयू उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने में बड़ी भूमिका अदा कर सकती है।  

RPPROT - ANKIT KUMAR JHA


Editor's Picks