नवादा में शराब पीकर मतदान कराने पहुंचे थे सरकारी शिक्षक, हो गए गिरफ्तार

नवादा-  बिहार में आज चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं नवादा में शराब पीकर मतदान कराने का मामला सामने आया है. 

बताया जाता है कि नवादा जिला के कादिरगंज थाना इलाके के घोस्तावां गांव स्थित बूथ संख्या 139 पर एक मतदान कर्मी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि घोस्तावां गांव के बूथ संख्या 139  पर मतदान कराने पहुंचे P4 मतदान कर्मी मतदाताओं से नशे की हालत में उलझ पड़े, जिसके बाद मतदाताओं ने इसकी शिकायत पुलिस को की. 

जिसके बाद मौके पर पहुंच कर कादिरगंज पुलिस ने मतदान कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मतदान कर्मी की पहचान रोह प्रखंड के हर्षित पुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरविन्द कुमार के रूप में की गई है.