मौत की रफ्तार: पेड़ से टकराई बेकाबू कार, दो सगे भाइयों समेत चार की दर्दनाक मौत
सहारनपुर के बेहट में शाकंभरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने से दो सगे भाइयों सहित 4 युवकों की मौके पर मौत। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
N4N Desk : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बेहट-शाकंभरी मार्ग पर जसमोर बस अड्डे के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया है।
धमाके जैसी आवाज और उड़ गए कार के परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार बहुत अधिक थी। जसमोर बस अड्डे के पास चालक ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे पेड़ में जा घुसी। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों को किसी ब्लास्ट का भ्रम हुआ। लोग तुरंत मौके पर दौड़े, लेकिन कार की हालत देखकर हर कोई दंग रह गया। कार पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुकी थी।
मृतकों में दो सगे भाई, चीख-पुकार से गूंजा इलाका
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जितेंद्र (पुत्र रामस्वरूप, निवासी महमूदपुर तिवाई), मनीष और विजय (पुत्रगण मेम सिंह, निवासी ग्राम तिड़फवा, चिलकाना) के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। दो सगे भाइयों की एक साथ मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस की कार्रवाई और पोस्टमार्टम
सूचना मिलते ही बेहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। सभी शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटवाकर शाकंभरी मार्ग पर यातायात सुचारु कराया।
तेज रफ्तार बनी काल, जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में पुलिस हादसे का मुख्य कारण ओवरस्पीडिंग (तेज रफ्तार) मान रही है। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी या ड्राइवर को झपकी तो नहीं आई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।