गार्ड की पीट-पीटकर हत्या के मामले में नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गार्ड की पीट-पीटकर हत्या के मामले में नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

NAWADA  नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पीट पीटकर कर हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 30 अगस्त को खखन्दुआ गांव में एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई थी और इलाज के क्रम में मौत हो गई थी।  इस मामले में डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि गार्ड के रूप में तैनात विनोद सिंह की मौत के बाद हत्या का प्राथमिक की दर्ज की गई है। जहां एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बता दें कि खखन्दुआं गांव के लोगों के द्वारा मारपीट करने की घटना की गई थी। उक्त घटना में विनोद सिंह को गंभीर चोट लगने के कारण ईलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में वादी विकाश कुमार पिता योगेंद्र सिंह ग्राम बिहटा थाना थाली जिला नवादा के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर थाली थाना कांड  प्राथमिकी अभियुक्त  कारू यादव पिता कुलदीप यादव साथ उनके सहयोगीयो सभी सा० खखन्दुआं थाना थाली जिला नवादा पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। 

 मृतक के पुत्र रोहित कुमार के फर्द बयान उक्त को इस कांड के साथ संलग्न कर घटना के आलोक में पुलिस अधीक्षक  नवादा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जो उक्त गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में कांड के मुख्य प्राथमिकी अभियुक्तकारू यादव पिता कुलदीप यादव ग्राम खखन्दुआ थाना थाली जिला नवादा को उनके ससुराल ग्राम सरकंडा थाना गोविन्दपुर जिला नवादा से गिरफ्तार किया गया है। अन्य फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

अकबरपुर थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जहां थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी भी उपस्थित हुए हैं।

Editor's Picks