पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा सके टोक्यो का इतिहास, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा सके टोक्यो का इतिहास, रजत पदक से करना पड़ा संतोष

DESK : पेरिस ओलंपिक में 140भारतीयों की उम्मीदों को लेकर जेवलिन थ्रो में उतरे नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए हैं। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। जबकि गोल्ड मेडल पर नीरज के अच्छे दोस्त पाकिस्तान के अरशद नदीम ने हासिल किया। नदीम 92.97 मीटर दूरी तक भाला फेंका। जबकि नीरज ने 89.45 मीटर दूर तक भाला फेंका। नदीम ने न सिर्फ ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बना दिया है, बल्कि 1992 के बाद पाकिस्तान को पहली बार कोई पदक दिलाया है।

दोनों के पहले प्रयास हुए फाउल 

हैरानी की बात ये कि दोनों का पहला प्रयास फाउल हो गया। लेकिन दूसरे प्रयास में  दोनों ने सबसे लंबी दूरी तक भाला फेंका। जिसके बाद ये लगभग तय हो गया की दोनों के नाम जेवलिन का गोल्ड और सिल्वर हो गया है।

नीरज नहीं फेक सके कभी 90मीटर तक थ्रो

जहां नदीम इससे पहले भी 90मीटर भाला फेंकने में कामयाब रहे हैं। वहैं नीरज ने कभी 90 मीटर की दूरी को पर नहीं किया है

चार थ्रो नीरज के हुए फाउल

जेवलिन के फाइनल राउंड में नीरज ने एक के बाद गलतियां की ओर उनके 6 थ्रो में 4फाउल रहे। जो कहीं ने कहीं नीरज के गोल्ड से चूकने की बड़ी वजह रही

हालंकि इसके बाद भी नीरज ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं पेरिस ओलंपिक में अब भारत के नाम 5 पदक हो गए हैं

Editor's Picks