मामी के प्यार में हैवान बना भांजा, पहले बीबी को एसिड पिला कर लगाया ठिकाने फिर....
भागलपुर जिला के नवगछिया से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामी के साथ मिलकर अपनी हीं पत्नी की एसिड पिला कर हत्या कर दी और शव को को छिपाने के लिए उसे कोसी नदी के तेज धार में फेक दिया. लेकिन पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के अंदर ही इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव से बीते 5 तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के रहने वाले मोहम्मद फैयाज ने अपनी पत्नी शबनब खातून की हत्या कर उसे कोसी नदी के तेज बहाव में फेक दिया है .मामले को गंभीरता को लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस के सामने जो हकीकत निकल कर सामने आई उससे पुलिस के भी होश उड़ गए.
पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में हीं मोहम्मद फैयाज ने मामी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को एसिड पिला कर हत्या कर शव को कोसी नदी में फेकने की बात स्वीकार कर ली. जब पुलिस ने और गहराई से मामले में पूछताछ की तो मोहम्मद फैयाज ने पुलिस को बताया की उसका अपने मामी रीणा खातून के साथ लंबे समय अवैध संबंध चल रहा था जिसमे उसकी पत्नी शबनम खातून (मृतिका) विरोध करती थी जिसके कारण से मोहम्मद फैयाज ने अपने मामी रीणा खातून के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 5 तारीख की रात उन्होंने अपने मंसूबे को कामयाब कर लिया.
उन्होंने मृतिका शबनम खातून को पहले लात घूसों से पिटाई की और फिर उसे घसीटते हुए बाथरूम के पास लेकर गए और जबरदस्ती उसे एसिड पिलाई जिसके कारण से शबनम की मौत हो गई और फिर उसके शव को छिपाने के लिए उसे कोसी नदी की तेज धारा में फेंक दिया. हालांकि अभी तक पुलिस को मृतिका का शव बरामद नही हो सका है. आशंका जताई जा रही है की कोसी नदी के तेज धारा होने के कारण मृतिका का शव कहीं दूर बह कर चला गया है. पुलिस ने मामले में दोनो आरोपियों मामी और मृतिका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नवगछिया के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि रंगरा थाना में एक वादनी है समीमा खातून जो खरीक थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 5 तारीख को थाना पर आकर आवेदन दी थी जिसके आधार रंगरा थाना में 66/24 कांड दर्ज किया गया. जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था के मेरी बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन लड़के का अवैध संबंध अपने मामी के साथ है. जिसका उनकी बेटी विरोध करती थी जिसके कारण लड़के के मामी और लड़का दोनो मिलकर मारपीट करते थे और रुपए की भी मांग करते थे. इनको जानकारी हुई की उनकी बेटी की मौत हो चुकी है जिसके बाद समीमा खातून अपनी बेटी की ससुराल आई और अपने बेटी के बारे में पूछने लगी तो कहा की मार दिए जिसके बाद वो थाना पर सूचना दिए. जिसमे थाना प्रभारी ने अपने टेक्निकल टीम के साथ काफी तेजी में इसका अनुसंधान किए और उसके बाद मृतिका के पति मोहम्मद फैयाज और मामी रीणा खातून को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में दोनो ने अपनी संलीप्ता स्वीकार की और बताया कि इसको एसिड को जबरदस्ती पिला कर मार दिया और घर के पास हीं कोसी नदी के तेज धारा में शव को फेक दिया गया. शव की बरामदगी के लिए गोताखोर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप