नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरोप,सीएम के लोगों ने की बूथ लूटने की कोशिश

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार के लिए निकलते वक्त कहा कि सभी जगहों पर काफी अच्छी पोलिंग रही है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि कई जगह चाचा के लोगों ने बूथ को लूटने की कोशिश की है, लेकिन उसके बावजूद भी महागठबंधन काफी अच्छे पोजीशन में है. जनता हमारे पक्ष में वोटिंग कर रही है. जो भी महागठबंधन के प्रत्याशी है वो जीतेंगे. 

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू के पास कुछ कहने और करने को नहीं है. देश की पहली पार्टी है जो 4 चरण के बाद भी मेनिफेस्टो जारी नहीं कर सकी है. हमने पहले भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछने का काम किया है. बीजेपी के साथ रहकर भी मुद्दे काफी अलग-अलग है. कई चीजों में बीजेपी और जदयू  दो राह पर हैं. जब तेजस्वी यादव से जहानाबाद में तेज प्रताप द्वारा राजद के प्रत्याशी को हथियार तस्कर कहने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.