बन गया नया रिकॉर्ड : अहमदाबाद टेस्ट ड्रा की ओर, लेकिन भारत ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में बनाई जगह

DESK : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है। लेकिन भारत के लिए यह टेस्ट मैच यादगार बन गया है। जहां भारत सीरीज को 2-1 से जीतने के करीब है। वहीं टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यह कहा गया था कि फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह टेस्ट मैच जीतना जरुरी है। लेकिन इस बीच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच खत्म हो गया है, जिसमें न्यूजीलैंड की 2 विकेट से जीत हुई है। जिससे भारत के लिए यह मैच सिर्फ ड्रा खेलना था।
लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह
भारत का मुकाबला अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है। यह मैच 7 से 11 जून को लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा, इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व भी रखा गया है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था।
इंदौर टेस्ट हारने से बदल गया था समीकरण
इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के समीकरण को दिलचस्प बना दिया था और टीम इंडिया को फाइनल के टिकट के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ा। इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की हुई, लेकिन भारत की निर्भरता श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर टिक गई. श्रीलंका अभी न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेल रहा है, उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना था, जो नहीं हो सका है
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में टीम इंडिया
भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 18 मैच खेले, इनमें 10 में जीत और 5 में हार मिली. जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 मैच में 11 जीत के साथ नंबर-1 पर रही. हर टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 6-6 सीरीज़ खेलनी थीं, जिसमें 3 अपने घर में और 3 विदेश में थीं।
कब और होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 का फाइनल?
टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
तारीख- 7 से 11 जून, 2023
जगह- द ओवल, लंदन
रिजर्व डे- 12 जून